कोडरमा, जनवरी 14 -- झुमरी तिलैया। मकर संक्रांति पर मारवाड़ी युवा मंच व प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया के तत्वावधान में 14 जनवरी को गौशाला परिसर में तुलादान (महाकल्याण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष राहुल जैन, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष व परियोजना निदेशक शुभम चौधरी, सह सचिव अतुल खेतान, परियोजना निदेशक ऋषभ पहाड़िया सहित अंकित खेतान, शैलेश दारुका, आकाश जैन, पीयूष काशलीवाल, कुणाल जैन पीयूष भोजगड़िया, रितेश दुग्गड शामिल थे। वहीं प्रेरणा शाखा की ओर से अध्यक्ष सारिका लड्ढा ,आकृति चौधरी, नेहा हिसारिया, प्रिया अग्रवाल, श्वेता गुटगुटिया प्रीति गुटगुटिया सुनीता गुटगुटिया, मीना हिसारिया, स्नेहा दारूका,स्नेहा खेतान आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौशाला के उपाध्यक्ष महेश दारूका, सचिव अरुण मोदी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद बजाज, ...