पटना, जनवरी 15 -- बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में डायन होने के शक में एक महिला को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। बिहटा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव में मकर संक्रांति पर मायके आई 32 महिला की डायन के शक में पड़ोसियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना बुधवार सुबह की है। महिला गौरीचक थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। वह मंगलवार को ही अपने मायके आई थी। वहीं, बीच-बचाव में महिला के माता-पिता समेत पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पहुंच छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि मृतका के पड़ोसी पिंटू राम के छह माह के पुत्र देवराज कुमार का मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। आरोप है कि इसके बाद पिंटू राम के परिजनों ने महिला पर डायन होने का शक जताया। बुधवार की दोपहर महिला को अकेला...