बिजनौर, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महात्मा विदुर स्वशासी राज्य चिकित्सालय, बिजनौर में सेवा, सहयोग और मानवीय संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय की प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या के मार्गदर्शन में चिकित्सालय परिसर में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु कंबल एवं शॉल वितरित किए गए। साथ ही चाय, बिस्कुट एवं रेवड़ी का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डा. उर्मिला कार्या ने कहा कि मकर संक्रांति दान, सेवा और मानवता से जुड़ा पर्व है और जरूरतमंदों की सहायता करना ही इस पर्व का वास्तविक उद्देश्य है। कार्यक्रम में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मरीजों एवं उनके परिजनों ने इस सेवा भावपूर्ण एवं मानवीय पहल...