रामगढ़, जनवरी 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छा पूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। बुधवार को अखंड कीर्तन का शुभारंभ स्थानीय श्रद्धालु 99 वर्षीय फूलझरी देवी और रांची में पदास्थापित आईपीएस अधिकारी विकास पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर आईपीएस अधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा को मजबूत करते हैं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। इधर कीर्तन में हरे रामा-हरे कृष्णा के पावन बोल से समूचा कोयलांचल का माहौल भक्तिमय बना रहा। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान हनुमान क...