रामगढ़, जनवरी 13 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को भुरकुंडा बाजार में भव्य और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छा पूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला परिसर में अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन व कीर्तन गायक कुमार अर्जुन पहली बार भुरकुंडा पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार निवासी कुमार अर्जुन हरि नाम संकीर्तन के लिए देशभर में चर्चित हैं। उनकी अगुवाई में पूरी कीर्तन मंडली के आगमन से भुरकुंडा बाजार और आसपास का इलाका भक्तिमय वातावरण में डूब जाएगा। आयोजन को लेकरी अध्यक्ष पप्पू सिंह, संरक्षक प्रदीप मांझी, कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक मिश्रा के अलावा विनय मिश्रा, अजय पासवान, योगेश दांगी, बाबूलाल नायक, ऋतु गुप्ता, राजेंद्र र...