मिर्जापुर, जनवरी 15 -- मिर्जापुर। स्नान पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर शुभ मुहूर्त में गुरुवार को नगर के बरियाघाट, पक्का घाट, विंध्याचल, चुनार में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था और विश्वास की डुबकी लगाई। गंगा स्नान करने के बाद घाट पर मौजूद गरीबों, पुरोहितों को कालीतिल मिश्रित चावल, लाई, चिउड़ा, तिलवा, ढुंडा-तिलवा के साथ द्रव्य का दान कर पुण्य के भागी बने। इसके बाद कचहरी बाबा, पंचमुखी महादेव, ताड़केश्वर महादेव, संकट मोचन, बूढ़ेनाथ महादेव का दर्शन-पूजन आरती कर जीवन में मंगल की कामनाा की। नगर के बरियाघाट, पक्केघाट, चेतगंज घाट, कचहरीघाट, फतहा घाट पर स्नान करने वाले महिला-पुरुष, युवक, युवतियों ही नहीं बच्चों ने ठंड के बावजूद आस्था के साथ मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर उत्तरायण हो रहे भगवान भाष्कर को कालीतिल मिश्रित जल...