संभल, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को संभल जिले के बेरनी गांव में एक भव्य भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के संभल जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने शिरकत की। यह आयोजन बेरनी निवासी एवं भाजपा छाबड़ा मंडल अध्यक्ष रामनरेश यादव के आवास पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी, जिला पंचायत सदस्य विश्वास उर्फ लबली यादव, एडवोकेट राजेंद्र सिंह, आदित्य शंखधार सहित कई वरिष्ठ एवं क्षेत्रीय भाजपा नेता उपस्थित रहे। भोज कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों की भी बड़ी संख्या में सहभागिता देखने को मिली। सभी ने आपसी मेल-जोल और सौहार्द के साथ पर्व का आनंद लिया। रात्रि में कीर्तन मंडल द्वारा संगीतमय भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए। भ...