देहरादून, जनवरी 14 -- बिहारी महासभा ने मकर संक्रांति पर बुधवार को राजपुर रोड स्थित श्री शिव रुद्र बालयोगी महाराज आश्रम परिसर में खिचड़ी एवं दही चूड़ा सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया। नए साल का कैलेंडर भी जारी किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने तय किया किया 23 जनवरी को बसंत पंचमी का भव्य आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए बिहारी महासभा के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की बिहारी महासभा 23 जनवरी के दिन बसंत पंचमी के कार्यक्रम में उत्तराखंड और बिहार की संस्कृति से जोड़ते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बिहार से कलाकारों को आमंत्रण दिया गया है। बैठक में महासभा अध्यक्ष ललन सिंह, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, सह सचिव प्रभात कुमार, सत्येंद्र सिंह, डॉ. रंजन कुमार, शशिकांत गिरी, ओमकार त्रिपाठी, आलोक सिंह, हरिश्चंद्र झा, विन...