दुमका, जनवरी 15 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों ने भोलेनाथ और माता पार्वती को तिल गुड़ चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। मकर संक्रांति को लेकर तड़के सुबह से भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए लगी रही। बुधवार शाम तक तकरीबन 40 हजार श्रद्धालुओं ने स्पर्श पूजा किया। मकर संक्रांति पर स्नान दानादि के पुण्यकाल को लेकर श्रद्धालुओं ने शिवगंगा में पवित्र स्नान कर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। हंलाकि शिवगंगा का जल काफी प्रदूषित रहने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी भी हुई। लोगों ने मकर स्नान के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते नजर आए। इधर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा के इंतजाम थे। ठंढ के बावजूद मकर संक्रांति पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर खुलने की प्रतीक्ष...