मधेपुरा, जनवरी 15 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने सिंहेश्वर मंदिर में पूजा पाठ कर सुख शांति की कामना की। वहीं मंदिरों में भगवान को भी भोग लगाया गया। मंदिर में श्रद्धालुओं भीड़ लगी रही। वहीं इस अवसर विभिन्न जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल आदि का दान किया गया। सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दिलीप कुमार खंडेलवाल ने जरूरतमंदों के बीच भोजन और ठंड से बचने कंबल का वितरण किया। उधर तपसी बाबा की समाधी स्थल पर अष्टयाम, हवन, प्रसाद एवं भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम सोनू गुप्ता की तरफ से भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनू गुप्ता, दिलीप कुमार खंडेलवाल, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रुपेश...