पटना, जनवरी 16 -- मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के दौरान कुएं में गिरकर पांच वर्षीय अनुराग कुमार की मौत हो गई। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के छोटकी जमुनीचक मुहल्ले में गुरुवार दोपहर की है। अनुराग घर के पास ही पतंग उड़ा रहा था। त्योहार के दिन हुए बच्चे की मौत के कारण परिवार और गांव में मातम पसरा है। मकर संक्रांति की छुट्टी के कारण अनिल शर्मा के पुत्र अनुराग घर में चूड़ा दही खाया। इसके बाद उसने बिस्कुट खरीदने के लिए पिता से रुपए मांगा। फिर घर के पास ही वह दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने लगा। इसी दौरान राम रतन के खेत में बिना मुंडेर के जर्जर पुराने कुएं के पास पतंग उड़ाने के दौरान अनियंत्रित होकर अनुराग कुएं में गिर गया। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चे डर से भाग गए। जिसके कारण अनुराग के कुएं में गिरने की जानकारी किसी को नहीं मिली। अनुराग के घर नहीं...