धनबाद, जनवरी 14 -- महुदा, प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी की तेज धार में कई लोगों के बह जाने की घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर तेलमच्चो पुल स्थित दामोदर नदी में पवित्र स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है। जिला प्रशासन की ओर से दोनों पुल के नीचे बांस एवं रस्सी लगाई जा रही है, ताकि नदी की धार में बह जाने की स्थिति में लोग रस्सी पकड़कर बच सकें। स्थानीय गोताखोरों की दो टीमें बुधवार प्रातः से लेकर संध्या तक नदी किनारे मौजूद रहेंगी। इसके अलावा मकर संक्रांति के दिन कई थानों की पुलिस एवं दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। पुल के ऊपर एवं नीचे दोनों जगहों पर ध्वनी विस्तारक यंत्र लगाया जा रहा है। किसी प्रकार की घटना न हो इसके लिए स्थानीय युवक नदी के द...