बरेली, जनवरी 15 -- बरेली। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ ने मिलकर खिचड़ी भोज का आयोजन किया। बरेली रेलवे जंक्शन पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों को खिचड़ी के साथ ही गजक और रेवड़ी बांटी गई। खास बात यह रही कि जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के साथ ही भोज में शामिल लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। डॉक्टर राहुल वाजपेई, डॉक्टर वैभव शुक्ला, डॉक्टर दीपक शर्मा, सक्सेना ने लोगों को इस मौसम में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...