चाईबासा, जनवरी 17 -- गुवा, संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर गुवा के जाटा हाटिंग बस्ती में मां टुसू प्रतिमा का क्षेत्र भ्रमण भव्य रूप से कराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-पाठ कर प्रतिमा को अपने माथे पर उठाया और गाजे-बाजे के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, मां टुसू प्रतिमा का विसर्जन 18 जनवरी को पावन कारो नदी में किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक गीत-संगीत के साथ आस्था और परंपरा का निर्वहन किया। इस अवसर पर दीनबंधु भंज, सोनू महापात्रों, टिंकू दास, विजय दास, पंकज पान, जीवन भेंगरा सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित थे। आयोजन को लेकर बस्ती में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। ...