ललितपुर, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बुधवार देर शाम से बृहस्पतिवार सुबह तक नदियों, तालाबों में आस्था की डुबकी लगायी। फिर भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन व दान किया गया। विभिन्न देवलायों में विशाल मेले के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। घरों में भी काला तिल मिलाकर स्नान हुआ। मकर संक्रांति की तैयारियां लोगों ने काफी पहले से ही कर रखी थीं। लोगों ने उड़द की दाल, नए चावल, काले और सफेद तिल, लाई, मूंगफली के लड्डू, फल, देशी घी आदि खरीददारी कर रखी थी। इस बार बुधवार शाम से लेकर बृहस्पतिवार सुबह तक स्नान और दान का मुहूर्त रहा। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस समयावधि के दौरान स्नान ध्यान किया। हालांकि बृहस्पतिवार ब्रह्म मुहुर्त में ही बांध, तालाब व नदी के घाटों पर स्नान किया और भगवान भा...