गोंडा, जनवरी 15 -- गोण्डा, संवाददाता । जिले के झंझरी ब्लॉक के जानकीनगर की जगन्नाथ पुरम कालोनी निवासी अखिलेश तिवारी और अभिषेक तिवारी ने मकर संक्रांति के पर गुरुवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए कंबल बांटने का अभियान चलाया। डॉ. राकेश तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम को शहर के रेलवे स्टेशन, मनकापुर बस अड्डा, गुरुनानक चौराहा, जिला अस्पताल, रोड किनारे असहाय नजर आ रहे लोगों को कंबल वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सतीश तिवारी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान मे गुरुवार को झंझरी के पूरे तिवारी, बहलोलपुर, सोनी हरलाल, मांदे, गंगापुर, लक्ष्मणपुर सहित अन्य स्थानों पर बुजुर्गों को कंबल भेंट किया। डॉ. राकेश तिवारी ने कहा कि ठंड से किसी भी असहाय, निराश्रित और बुजुर्गों की जान न जाने पाए इसके लिए यह अभियान 25 दिसंबर से शुरु...