औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को अटल आश्रय गृह में जरूरतमंदों और निराश्रित लोगों को कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों पर मुस्कान दिखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता रहे, जबकि आयोजन की अध्यक्षता अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल राष्ट्रीय महासभा औरैया इकाई के जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने की। समिति अध्यक्ष राजीव पोरवाल ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने जरूरतमंद बुजुर्गों को ऊनी वस्त्र और कंबल वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसके बाद सभी को जलपान कराया गया। समिति के संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने मकर संक्रांति का महत्व बताते हुए कहा कि सूर्य का मकर राशि ...