शामली, जनवरी 15 -- गुरूवार को जिलेभर में मकर सक्रांति का पर्व भक्तिभावना व श्रद्धापूर्वक बनाया गया है। इस दौरान मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और खिचडी का प्रसाद वितरित किया गया। जगह जगह सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर खिचडी, रेवडी, मूंगफली का प्रसाद वितरित किया। मकर संक्रांति के अवसर पर श्री सर्व मंगला शिव शक्ति सेवा समिति शामली द्वारा नाला पटरी पर खिचड़ी के साथ मूंगफली, रेवड़ी व गजक का प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र संगल के नेतृत्व में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में सचिव डॉ. सुशील मित्तल, कोषाध्यक्ष रामावतार संगल सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर संजय जैन , राधेश्याम मित्तल, संजय गोयल बॉबी, डॉ. भूपेंद्र, योगेश तायल, संजय गोयल, सुशील प्रधान, आदेश शर्मा, सुंदरम कु...