भागलपुर, जनवरी 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में गुरुवार को भी श्रद्धापूर्वक मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया। सुबह से लेकर दोपहर तक शहर के विभिन्न गंगातटों पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। बरारी पुल और सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट, मुसहरी घाट आदि गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा पाठ किया। मंदिरों में भी पूजा अर्चना के लिए लोग काफी संख्या में जुटे। लोगों ने गरीबों को भोजन, वस्त्र और पैसे दान किए। जगह-जगह दरिद्र नारायण को भोज कराया गया। लोगों ने अपने इस्ट देव की पूजा-अर्चना के बाद दही चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई व विभिन्न प्रकार की सब्जी का सेवन किया। बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई, दही, कतरनी चूड़ा, गुड़, फूल गोभी, मटर, टमाटर व पतंग खरीदारों की भीड़ उमड़ी व लाखों का कारोबार हुआ। चूड़ा व्यवसायी दिलीप साह ने बताया कि बाज...