गाजीपुर, जनवरी 14 -- जमानियां (गाजीपुर)। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कस्बा के पक्का बलुआ घाट, बडेसर घाट, सतुआनी घाट सहित आसपास के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर दान-पुण्य किया और सूर्य देव की पूजा-अर्चना की। घाटों पर हर-हर गंगे के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा रहा। मकर संक्रांति को सूर्य के उत्तरायण होने और पापों के नाश का पर्व माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद तिल, गुड़ आदि का दान किया और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। हालांकि 14-15 जनवरी की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति के कारण कुछ घाटों पर अपेक्षाकृत कम श्रद्धालु भी नजर आए, फिर भी पर्व की रौनक बनी रही। नगर पालिका परिषद की ओर से पर्व को लेकर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया ...