गाजीपुर, जनवरी 10 -- सैदपुर। आगामी मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर गंगा घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को स्थानीय कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी ने की, जिसमें कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय सहित विभिन्न गंगा घाट समितियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में स्नान के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीते वर्षों में मकर संक्रांति के दौरान गंगा स्नान के समय कई स्थानों पर हादसे सामने आए हैं। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गंगा नदी में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए सैदपुर नगर में स्थायी जल पुलिस चौकी स्थापित करने का प्रस्ताव त...