उन्नाव, जनवरी 16 -- शुक्लागंज, संवाददाता। मकर संक्रांति स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम गुरुवार को बालूघाट पर पहुंची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर किए गए इस विशेष प्रबंध के तहत टीम ने गंगा स्नान करने वाले सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच की। जिला पर्यवेक्षक शिवनायक सिंह के नेतृत्व में यह टीम घाट पर सक्रिय रही। टीम में डॉ. शुभम सिंह, फार्मासिस्ट मोहम्मद अनस वारसी, एलटी आयूब अली, स्टाफ नर्स नेहा पाल व महेंद्र कुमार शामिल रहे। नोडल प्रभारी डॉ. राहुल मिश्रा भी मौके पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया। पर्यवेक्षक शिवनायक सिंह ने बताया कि स्नान के दौरान कुल 121 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यकता अनुसार उन्हें नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

हिंदी हिन्दुस्...