बागपत, जनवरी 14 -- खेकड़ा। मकर संक्रांति पर खेकड़ा कस्बा में जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा खिचड़ी वितरण किया गया। नगरपालिका की पूर्व चेयरमैन संगीता धामा के नेतृत्व में गुल्लू धामा, अंकुर धामा व अन्य सहयोगियों के तत्वावधान में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना ही सच्चा पर्व मनाना है। इस दौरान अर्जुन अवार्डी सपा नेता शोकेन्द्र तोमर, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, नीरज शर्मा, पूर्व चेयरमैन बड़ौत दुष्यंत तोमर, चौधरी हरेंद्र, चौधरी भोपाल, उमेश शर्मा, अनुज शर्मा, ओमवीर सभासद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...