रामपुर, जनवरी 16 -- रुस्तम नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मकर संक्रांति एवं खिचड़ी भोज समरसता कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक ख्यालीराम लोधी के निर्देशन और प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को सनातन धर्म की परंपराओं से अवगत कराया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जन शिक्षा समिति मुरादाबाद के संभाग निरीक्षक यशपाल सिंह ने वंदना सभा के उपरांत छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर नरोत्तम मौर्य, बृजकिशोर मौर्य, उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार सागर, प्रकाश बाबू, गौरव गोस्वामी, नीरज सिंह, दिलीप कुमार, संजय सिंह, हरि सिंह, दिवाकर प्रताप सिंह और गौरव सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...