हापुड़, जनवरी 15 -- नगर में गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व पर जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया। मोहल्ला कृष्ण गंज में समाज सेवियों ने खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण भी किया। समाज सेवी विपुल बंसल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सनातन धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान भास्कर अपने पुत्र शनि से मिलने उनके घर जाते है। उन्होंने कहा कि इस दिन गंगाजी भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होती हुई सागर में जाकर मिली थी। इस मौके पर संजय बंसल अकेला, हरीश कुमार, पूर्व सभासद प्रदीप कुमार, आशीष गोयल, उदित गुप्ता, अतुल शर्मा, रवि अग्रवाल, मनोज बंसल, प्रांशु गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...