भागलपुर, जनवरी 16 -- मकर संक्रांति पर गुरुवार को कहलगांव और बटेश्वर स्थान सहित बैजू टोला, तौफिल आदि घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से दोपहर बाद तक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाते रहे। कहलगांव में करीब 20 हजार और बटेश्वर स्थान में लगभग 30 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन कर तिल, गुड़ एवं मिष्ठान अर्पित किए। इसके बाद बाबा बटेश्वर और बाबा जागेश्वरनाथ महादेव पर जलार्पण कर पूजा-अर्चना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...