बिजनौर, जनवरी 14 -- मकर संक्राति महापर्व पर अखिल भारतीय चरण सिंह सुमन विचार मंच की ओर से शीतकाल के मौसम में खिचड़ी प्रसाद एवं जरूरतमंद को कंबल वितरण किए। सुमन आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सूर्यकांत सुमन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, यह मानकर जरूरतमंद लोगों को कंबलों एवं खिचड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सूर्यकान्त सुमन, उपाध्यक्ष दमयन्ती सुमन, डा. हरिकान्त सुमन, डॉ इंद्रदेव सिंह, राजू गुप्ता, डा. निर्मल सुमन, भानु प्रताप सिंह, संदीप राणा, चन्द्रकान्त सुमन, दीपदर्शन, आशीष, काशी राजीव कुमार, हिमानी सिंह, विजयपाल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...