नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Makar Sankranti and Shattila Ekadashi on 14 January: इस साल मकर संक्रांति आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है। इस साल मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी एक ही दिन पड़ रही हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार संक्रांति और एकादशी का एक साथ होना अक्षय पुण्य फलदायक माना जाता है, यानी इस दिन किए गए दान, पूजा और धार्मिक कर्मों का फल लंबे समय तक प्राप्त होता है। इस बार मकर संक्रांति के दिन सिर्फ एकादशी ही नहीं, बल्कि सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। इन विशेष योगों में किया गया स्नान, दान और पूजा सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना अधिक फल देने वाला माना जाता है। यही वजह है कि इस बार मकर संक्रांति को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है और पर्व को इसी दिन मनाना उचित बताया जा रहा है। पं...