मुरादाबाद, जनवरी 14 -- बुधवार को सूर्य 3.07 बजे मकर राशि में प्रवेश कर गया। इसलिए काफी संख्या में लोगों ने बुधवार को ही मकर संक्रांति मनाई। उड़द की दाल की खिचड़ी दान की, लेकिन एकादशी भी होने के कारण कुछ लोगों ने चावल के दान और खिचड़ी के वितरण से परहेज किया। हालांकि शहर में कई स्थानों पर भंडारे भी वितरित किए गए। सायं द्वादशी लगने के बाद लोगों ने दान भी किया और भंडारे भी रात तक वितरित किए गए। दान का मुहूर्त भी 5 बजकर 48 मिनट तक प्रबल रहा। इसीलिए लोगों ने दान करना शुरू कर दिया। सायं एकादशी के बाद द्वादशी भी शुरू हो गई। कुछ लोगों ने सामान, खिचड़ी और गरम कपड़े भी बांटे मुरादाबाद। बड़ी संख्या में लोगों ने 14 जनवरी और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश मानकर बुधवार को मकर संक्रांति मनाई। दिल्ली रोड पर हनुमान जी के कीर्तन के साथ आलू पूरी का भंडारा वितर...