नई दिल्ली, जनवरी 14 -- हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। ये पर्व हर साल सूर्य के मकर राशि में जाने के बाद मनाया जाता है। ग्रहों के राजा सूर्य इस दिन से उत्तरायण पर आ जाते हैं। ऐसे में मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदी में स्नान करने के साथ-साथ दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इस दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे खरमास समाप्त होगा। लेकिन इस बार लोग इस बात तो लेकर कंफ्यूज हैं कि मकर संक्रांति कब है? कब है मकर संक्रांतिपंचांग के मुताबिक सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी 2026, बुधवार को दोपहर 03:13 बजे होगा। लेकिन उदयातिथि के मुताबिक इस साल मकर संक्रांति 15 तारीख को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति पर सूर्य की उपासना होती है। ऐसे में लोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए तरह-त...