लोहरदगा, जनवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सदर प्रखण्ड के भक्सो गांव स्थित श्री 1008 उमानाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठानों का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति भक्सो की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखण्ड हरिकीर्तन, हवन और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः छ्ह बजे होगा। जो संध्या छ्ह बजे तक चलेगा। मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण बना रहेगा। अखण्ड हरी कीर्तन के माध्यम से भगवान के नाम का संकीर्तन होगा। वहीं हवन के जरिए विश्व शांति, कल्याण और सद्भावना की कामना की जाएगी। आयोजन के अंतर्गत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। जिसमें प्रसाद ग्रहण कर भक्त पुण्य के भागी बन सकेंगे। मंदिर समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से सप...