गंगापार, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास भरे वातावरण में परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने स्नान दान कर पुण्य लाभ कमाया। क्षेत्र के सिरसा, पकरी सेवार, देवहटा, बारा दशरथपुर, परानीपुर सहित विभिन्न गंगाघाटों पर सुबह छह बजे से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सूर्य निकलते ही गुनगुनी धूप होते ही गंगाघाटों पर भीड़ और अधिक बढ़ गई। सिरसा गंगाघाट पर मौजूद रहे पंडा राजेश गिरी ने बताया कि सुबह छह बजे से दस बजे तक लगभग दो हजार श्रद्धालुओं ने स्नान कर भिक्षुकों को खिचड़ी व लावा का दान किया। पंडा ने बताया कि सिरसा गंगा घाट न केवल मेजा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग पहुंचे बल्कि कोरांव के विभिन्न गांवों के लोग स्नान दान करने पहुंचे थे। इस अवसर पर किसी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसे देखते हुए चौकी प्रभारी सिरसा अनिल ...