मुंगेर, जनवरी 12 -- जमालपुर, एक प्रतिनिधि। मकर संक्रांति नजदीक आते ही जमालपुर में तिलकुट, गजक, रेवड़ी लाई,और तिल-गुड़ की सौंधी खुशबू से बाजार गुलजार हो रहा है। बीते वर्ष के अनुपात में इसबार जमालपुर निर्मित तिलकुट की डिमांड में भी उछाल आ गया है। गया के कारीगरों के हाथों निर्माण हो रहा है तिलकुट की बिक्री रोजाना करीब 50 हजार रुपये की हो रही है। तिलकुट विक्रेता सूरज कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर गया से आए अनुभवी कारीगरों द्वारा विभिन्न प्रकार के उच्चतम क्वालिटी का तिलकुट निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तिल की कुटाई-पिटाई से बाजार के प्रत्येक सड़क व गलियां सौंधी खुश्बू से गुलजार होता है। यहां विभिन्न प्रकार के खस्ता तिलकुट का निर्माण कराया जाता है और बाजारों में बिक्री भी बढ़ जाती है। शहर की तिलकुट दुकानों में 300 रुपया से शुरू ह...