लातेहार, जनवरी 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति का पर्व करीब है। यह आगामी बुधवार/गुरुवार को पूरी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। वहीं पर्व को लेकर क्षेत्र में चूड़ा और तिलकुट की दुकानें सजने लगी हैं। कुछ लोगों ने चूड़ा, तिलकुट,तिलवा,लाई आदि की खरीदारी भी शुरू कर दी है। चीनी-गुड़ और खोवा से बने तिलकुट की बिक्री खूब हो रही है। दुकानदारों की मानें तो इसवर्ष चीनी की अपेक्षा गुड़ से बने तिलकुट की मांग सबसे अधिक है। हालांकि चूड़ा-तिलकुट के कारोबारियों ने पिछले वर्ष की तुलना में इसवर्ष तिलकुट के दामों में वृद्धि होने की बात बताई। चूड़ा-तिलकुट के विक्रेता आशीष प्रसाद, संजय प्रसाद,भगवान प्रसाद,शत्रुघ्न प्रसाद, सोनू कुमार,प्रेमचंद प्रसाद आदि ने बताया कि चीनी और गुड़ के जो तिलकुट पिछले वर्ष 280-350 रु प्रति किलो बिका था, उसका मूल्य इसवर्ष 300...