गंगापार, जनवरी 14 -- मकरसंक्रांति को लेकर मांडा मिर्जापुर सीमा के बसकड़ी गाँव के सामने बुधवार से ही पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। इस दौरान प्रयागराज जाने वाले बड़े वाहनों को रोका गया तथा संदिग्ध वाहनों की सघन जांच पड़ताल की गयी। गंगा घाटों पर भी पुलिस सक्रिय रही। मकरसंक्रांति पर मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर मांडा व मिर्जापुर के सीमा स्थित मांडा थाना क्षेत्र के बसकड़ी गाँव के सामने मांडा पुलिस इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में सतर्क रही। इस दौरान प्रयागराज व विंध्याचल जाने वाले संदिग्ध वाहनों की पुलिस ने सघन जांच पड़ताल भी की। प्रयागराज की ओर जाने वाले ट्रकों व बड़े वाहनों को मिर्जापुर सीमा क्षेत्र में मकरसंक्रांति के द्वितीय स्नान पर्व के मद्देनजर पुलिस ने रोका। मकरसंक्रांति को लेकर क्षेत्र के बामपुर गंगातट ...