घाटशिला, जनवरी 14 -- गालूडीह। मकर पर्व की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं और पुरुषों ने मकर डुबी लगाकर की। इसके बाद नदी किनारे स्थित भैरवथान में पुजा पाठ करके और गरीब असहायों के बीच पैसा,कपड़ा,चावल,पीठा सहित अन्य समाग्रियों का दान किया।बता दें कि हर साल मकर पर्व की शुरुआत में ग्रामीणों का हुजूम गालूडीह स्थित बोधपुर के स्वर्णरेखा नदी किनारे में आस्था की डुबकी लगाते हैं।इस भैरवथान घाट में 2-3 पंचायत के ग्रामीण पहुंचते हैं। शाम को विशाल मेला का आयोजन होता है जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...