पलामू, जनवरी 14 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू के शहर समेत ग्रामीण इलाकों में मकर संक्रांति उत्सव बुधवार को सामूहिक रूप से मनाय गया परंतु पारिवारिक स्तर पर स्नान, ध्यान, पूजा और दान अनुष्ठान गुरुवार को किया जाएगा। मकर संक्रांति के साथ ही गुरुवार से मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएगा। बुधवार को मकर संक्रांति मनाने वाले लोग सुबह में उठकर अपने घर की अच्छे ढंग से सफाई किया। ठंड के कारण नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम रही। परंतु घर में भी स्नान के बाद भगवान भाष्कर समेत अपने इष्ट देवों की पूजा कर श्रद्धालुओं ने तिलकूट, चूड़ा, दही आदि का दान किया। दो दिन मकर संक्रांति हो जाने के कारण मंदिरों में बुधवार को कम संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मकर संक्रांति पर घर-घर में खिचड़ी बनाने का प्रचलन है। इस कारण लोगों ने गोभी, आलू, ...