नई दिल्ली, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकला, पोंगल, माघे संक्रांति, माघ बिहू और हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार, 14 जनवरी को देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। इसके तहत अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में आज बैंक अवकाश है। हालांकि, आप ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विस ऐप से जुड़े हैं तो आपको दिक्कत नहीं होगी। ग्राहक बैंक के एटीएम से भी कैश निकाल सकते हैं। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से देशभर में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। इसलिए, ग्राहकों को अपनी नजदीकी बैंक शाखा के साथ छुट्टियों की सूची की जांच करनी चाहिए। बैंक की छुट्टियों का उल्लेख भारतीय ...