कटिहार, जनवरी 17 -- कटिहार, वरीय संवाददाता मकर संक्रांति के बाद कटिहार जिले के मौसम में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों तक जहां कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित था, वहीं अब दिन के समय तेज धूप निकलने से हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हो रही है, लेकिन जैसे-जैसे सूर्य ऊपर चढ़ता है, तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। इससे लोगों को दिन के समय राहत जरूर मिल रही है, पर मौसम का यह दोहरा स्वरूप स्वास्थ्य के लिहाज से चिंता का कारण बनता जा रहा है। अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में वृद्धि मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में दिन के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस पर यथावत बना रहेगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि इस दौरान आ...