शामली, जनवरी 15 -- नगर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी भंडारा और कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कैराना मार्ग स्थित शुभम मेडिकल स्टोर के सामने आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पहुंचकर प्रसाद के रूप में गरमागरम खिचड़ी ग्रहण की।इसके बाद कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए सैकड़ों गरीब एवं असहाय महिलाओं-पुरुषों को गर्म कंबल वितरित किए। आयोजक सुभाष ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर विशाल भंडारे के साथ जरूरतमंदों को कंबल देकर मानव सेवा का पुनीत कार्य किया गया। कार्यक्रम में नरेश कुमार सैनी, डॉ. सुभाष कृष्ण, पाल विक्की सैनी, विनोद सैनी, सुरेश सैनी, नीतू कश्यप, अनिल सैनी, गौरव सैनी, शौकीन अहमद सहित कई गणमान्य व्यक्ति और कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी और रे...