गढ़वा, जनवरी 14 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सुखलदरी पर्यटन स्थल पर मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को भव्य मेले का आयोजन किया गया। मालूम हो कि सुखलदरी पर्यटन स्थल में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश के अलावे अन्य राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने मेले में पहुंचकर पर्व का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। सुबह से ही भारी भीड़ के कारण पूरा मेला क्षेत्र गुलजार रहा। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने सुखलदरी जलप्रपात के समीप स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं ने दही, चूड़ा, तिलकुट सहित अन्य पारंपरिक सामग्रियों का सेवन किया। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर रहा। मेले में पहुंचे श्रद्धालु व सैलानियों ने मेले में तरह-तरह के मिठाइयां व लोहे के बने वस्...