दुमका, जनवरी 14 -- काठीकुंड/प्रतिनिधि। बुधवार को मकर संक्रांति के दिन में जाहेर ऐरा युवा क्लब डोमनपुर की और तीन दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। जिसका फाइनल खेल 16जनवरी को किया जाएगा जिसमें फाइनल के दिन दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन दुमका जिला जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती जोएस बेसरा शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक आलोक कुमार सोरेन रहेंगे। जिसका आज खेल सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन ने फुटबाल को किक मारकर शुभारंभ किया गया । जिसका पहला खेल शिशिर बयार सालदाहा और एफ सी यंग टाईगर के बीच खेला गया जिसमें दो एक पर मुकाबला किया जिसे यंग टाईगर ने एक गोलकर अपना जगह सुरक्षित कर लिया है। शुभारंभ खेल में अतिथि में पहुंचे झामुमो प्रखंड सचिव सिमोन टुडू सक्रिय कार्यकर्ता टिंकू भगत, ग्राम प्रधान अमिन टुडू क्लब के अध्यक्ष दुलाल बेसरा ने बताया फाइन...