सहरसा, जनवरी 14 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। अनुमंडल के सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ एवं बनमा इटहरी प्रखंडों में मकर संक्रांति की तैयारियां जोरों पर हैं। अधिकांश स्थानों पर आज मकरसंक्रांति का पर्व है। पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध गुदरी हाट में मकर संक्रांति से जुड़ी सामग्रियों से हाट बाजार पूरी तरह पटा हुआ है। गुड़, चूड़ा, मूढ़ी, तिलकुट एवं तिल की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। यहां तक कि रेडीमेड लाई बनाकर भी बिक्री की जा रही है। चूड़ा एवं मूढ़ी मिलों में अहले सुबह से ही लोगों की कतार लगनी शुरू हो जाती है। दूध की किल्लत, दामों में उछाल: पर्व को लेकर दूध की मांग बढ़ने से बाजार में किल्लत देखी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन दूध की आपूर्ति...