हरिद्वार, जनवरी 13 -- हरिद्वार में साल का पहला मकर संक्रांति स्नान आज होगा, जिसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त किए हैं। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र को आठ जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर में पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, विशेष ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा दलों की सतर्कता सुनिश्चित की गई है। मंगलवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला ड्यूटी में तैनात अफसरों और कर्मचारियों को ब्रीफ किया। अफसरों को यातायात, भीड़ नियंत्रण और आकस्मिक स्थितियों से निपटने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि यह मेला सामूहिक प्रयासों से ही सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से होगा, इसलिए सभी कर्मचारी ठंड में अपने स्वास्थ...