जहानाबाद, जनवरी 15 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे मकर संक्रांति का पर्व धार्मिक भाव के साथ मनाया गया। इस पर्व के अवसर पर लोगों ने अपने पितरों के नाम से तर्पण किया। इसके बाद चूड़ा, चावल, दाल ,तिलकुट आदि का दान ब्राह्मण एवं गरीब लोगों को किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर स्नान एवं पूजा का विशेष महत्व बताया गया है । बहुत से लोगों ने स्नान के बाद स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना भी किया। मान्यता है कि मकर संक्रांति के बाद सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं। इसलिए इस दिन से धार्मिक और शुभ कार्य प्रारंभ हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...