आजमगढ़, जनवरी 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। मकर संक्रांति का त्योहार का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व माना जाता है। यह वर्ष का पहला बड़ा त्योहार है। गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाये जाने के लिए एक दिन पूर्व ही खरीदारों से बाजार गुलजार रही। लोगों ने बाजारों में लाई, चूड़ा के साथ रेवड़ी और तिलकुट की दुकानों पर खरीदारी के लिए बुधवार को पूरे दिन भीड़ लगी रही। वहीं आकाश में रंग-बिरंगे पतंग उड़ाने के लिए भी बच्चों से लेकर युवा खरीदारी कर रहे थे। मकर संक्रांति पर्व पर लोग स्नान, दान और खिचड़ी खाने की परंपरा निभाते है। जिले में मकर संक्रांति का पर्व अधिकतर घरों में 15 को ही मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं। शनि मकर एवं कुंभ राशि के स्वामी हैं। इसलिए मकर संक्रांति के दिन पिता-पुत्र का मिलन ...