नई दिल्ली, जनवरी 14 -- आज यानी 14 जनवरी को धर्म और आस्था के नजरिए से बेहद खास दिन है। आज मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी दोनों व्रत-पर्व एक साथ मनाए जा रहे हैं। पंचांग में भेद के कारण देश के कुछ हिस्सों में मकर संक्रांति 15 जनवरी को भी मनाई जाएगी। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है, जबकि माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी के संयोग में किया गया दान, पूजा और जप अक्षय पुण्य देता है, यानी ऐसा पुण्य जिसका फल लंबे समय तक बना रहता है।मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी का महत्व मकर संक्रांति सूर्य पूजा का पर्व है। इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं, यानी अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ते हैं। यही कारण है कि इस पर्व को नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक ...