पटना, जनवरी 13 -- मकर संक्रांति और बसंत पंचमी पर गंगा नदी में निजी नाव परिचालन पर रोक लगा दी गई है। नाव परिचालन रोकने का आदेश एसडीओ कृतिका मिश्रा ने मंगलवार को दिया। आदेश में कहा गया है कि 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा तथा 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है। मकर संक्रांति के दौरान गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचते हैं। इसी तरह सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए भी गंगा किनारे बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं। कई बार लोग नाव से गंगा पार कर दूसरी ओर भी जाते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, विधि व्यवस्था बनाए रखने और पूर्व में घटी नाव दुर्घटना को देखते हुए गंगा नदी में 14 और 15 जनवरी तथा 23 से 25 जनवरी को निजी नाव और बोट का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। ...