अमरोहा, जनवरी 16 -- गजरौला। मकर संक्रांति पर्व गुरुवार को क्षेत्र में हर्षोल्लास संग मनाया गया। नगर के मोहल्ला अल्लीपुर भूड़ में रवि सैनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधि-विधान से ईश्वर को प्रथम भोग अर्पित किया गया। सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए पांच कन्याओं को प्रथम भोजन कराया गया। इसके बाद आम लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान डॉ.उत्तम सिंह प्रजापति, पूर्व सभासद चौधरी तेजपाल सिंह, आर्यन सैनी, अमर सिंह सैनी, गुडडू सिंह, रजनीश कुमार प्रजापति, सचिन सैनी, तेजवीर सैनी, अमन सैनी, कपिल सैनी, तुषार सैनी आदि मौजूद रहे। वहीं इंदिरा चौक पर गंगा प्याऊ मंदिर परिसर में भी खिचड़ी वितरित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...