घाटशिला, जनवरी 14 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को केरूकोचा की साप्ताहिक हाट में खरीदारी के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाट में कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की खासी भीड़ रही । जहां लोग पर्व के लिए नए वस्त्रों की खरीदारी करते दिखे। कपड़ों के साथ-साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानें भी पूरी तरह सजी हुई थीं। पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाने के लिए ग्रामीणों ने मिट्टी के बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की। टुसू प्रतिमाओं की भी लोगों ने खरीदी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...